बालोद/पीपरछेड़ी : ज्ञात हो कि पुराने प्राचार्य की निष्क्रियता के चलते अनेक वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम गिरता ही आ रहा था। बच्चों की पढ़ाई से मन घटने लगा था। शालेय परिसर की दृश्य वीरान जैसे लगने लगे थे,
लेकिन वर्तमान में प्रभारी प्राचार्य यू. एल. देशमुख की कार्यकाल में बच्चों की चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रहा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी में बच्चों द्वारा प्राप्त शत प्रतिशत अंको को अर्जित करने में समस्त शिक्षक, माता पिता और स्वयं की कड़ी लगन शामिल है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी की नाम रौशन/गौरवान्वित करने वाले बच्चों को बहुत बहुत बधाई ज्ञापित कर रहे ग्रामीण जन।
आइए आपको परीक्षा परिणाम की ओर ध्यानाकर्षण करवाते है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी में शालेय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 10वीं की दो छात्र चाणक्य और रूपेश 90 फीसदी अंक प्राप्त की।
वही 12वीं विज्ञान संकाय में रेशमा अडील 89.6 अंको से प्रथम व वीणा दूसरे स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया।
बेटे से भी बढ़कर आगे होती है बेटियां
आप सभी को पुनः बता देना चाहता हु की बेटी बेटा दोनों को एक समान अधिकार का दर्ज है लेकिन कार्य करने की तरीका सब अलग अलग है,पहले बेटा करते थे अपने माता पिता का नाम रौशन, लेकिन वर्तमान में बेटियां हो गई हैं आगे। लड़को की अपेक्षाकृत लड़कियों को मिल रहा 75%अधिकार,पढ़ाई की क्षेत्र में कहो या नौकरी के क्षेत्र में लड़किया आ रही सबसे आगे।
खास वर्तालाभ:-
रेशमा अडिल के पिता जी अमर साहू ने CLIPPER 28 NEWS को जानकारी साझा कर अपनी बेटी की काबिलियत को सराहना देते हुए कहा कि मेरी बेटी की इच्छा है कि डॉक्टर बनकर जन सेवा करना चाहती है।
रेशमा अडिल की हौसलों की बुलंदियों को ऊंचाइयों पर ले जाने माता पिता जी कर रहे कड़ी मेहनत।