रायपुर, 19 जुलाई 2024 : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज राजभवन में लेखक डॉ. राजेश पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध ऐतिहासिक पुरातात्विक धार्मिक नगरी मल्हार स्थित डिडनेश्वरी देवी मंदिर पर आधारित ‘‘मां डिडनेश्वरी देवी की महिमा‘‘ पुस्तक की प्रथम प्रति भेंट की।
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले के मल्हार में ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित मां डिडनेश्वरी देवी का प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर स्थित है। इसके बारे में मान्यता है कि यह शिव भगवान को प्राप्त करने के लिए माता पार्वती का तपस्यारत रूप है।