रायपुर, 02 जनवरी 2023 : राज्यपाल अनुसुईया उइके ने नव वर्ष के अवसर पर केन्द्रीय जेल बिलासपुर में निरूद्ध 80 वर्षीय दण्डित बंदी की दया याचिका को स्वीकृति प्रदान की है। राज्यपाल ने बंदी की उम्र, उनके द्वारा भुगती गई सजा और जेल में उनके आचरण के दृष्टिगत संवेदनशीलता के साथ यह निर्णय लिया है।