रायपुर, 24 जनवरी 2023 : राज्यपाल अनुसुईया उइके 25 जनवरी 2023 को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह करेंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल उइके द्वारा स्टेट आईकनों एवं निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी तथा मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई जाएगी और नये मतदाताओं का बैज लगाकर सम्मान किया जाएगा।