GPM : जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए 18 शिक्षकों का सम्मान..

0
374
GPM : जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए 18 शिक्षकों का सम्मान..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : शिक्षक दिवस पर आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए 18 शिक्षकों को शाल, फल, प्रशस्ती प्रत्र और नगद राशि से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सेवा निवृत 15 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा राकेश जालान सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष मरवाही प्रताम सिंह मरावी ने की। राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव,अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा मती आशा बबलू मरावी एवं नगर पंचायत पेंड्रा के पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह समारोह के विशिष्ट अतिथि थे।

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना

समारोह में कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना के तहत शिक्षादूत पुरस्कार के लिए चयनित 9 शिक्षकों को शाल, फल, प्रशस्ती प्रत्र और पांच-पांच हजार रूपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया। ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए चयनित 3 शिक्षकों को शाल, फल, प्रशस्ती प्रत्र और सात-सात हजार रूपए की नगद राशि से और उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 6 शिक्षकों को शाल, फल, प्रशस्ती प्रत्र और एक-एक हजार रूपए की नगद राशि से सम्मानित किया गया। समारोह में सेवा निवृत्त 15 शिक्षकों को भी शाल और फल से सम्मानित किया गया।

समारोह में शिक्षा दूत पुरस्कार के लिए महीपाल सिंह कंवर, मनीष रौतेल, कुमारी सावरा निशा, चैन सिंह मार्को, सु अदिति शर्मा, मती सुलोचना चौधरी, नीरज कुमार जायसवाल, बीरन दास लहरे एवं लिखन सिंह पैकरा को सम्मानित किया गया। ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए फैजान अहमद सिद्दकी, पुरुषोत्तम दास अग्रवाल एवं रमेश कुमार जांगड़े और उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार के लिए कन्हैया लाल घृतलहरे, प्रमोद कुमार पाण्डेय, दिनेश्वर सिंह पैकरा, द्वारिका प्रसाद मेश्राम, राय सिंह आयाम एवं राम प्यारे वर्मा को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक दिवस पर गुरूजनों और छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि शिक्षकों की भूमिका बच्चों के भविष्य और देश तथा समाज के निर्माण में सर्वोपरि है, इसीलिए गुरूओं को भगवान से भी बढ़कर दर्जा दिया गया है।

उन्होने देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्लि राधाकृष्णन को स्मरण किया, जिनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, खंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा एस एन साहू, खंड शिक्षा अधिकारी गौरेला संजय वर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही आर के दयाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here