अहमदाबाद. गुजरात के कई हिस्सों में इन दिनों तबाही का मंजर दिख रहा है. भारी बारिश के चलते शहर से लेकर गांव हर जगह बाढ़ जैसे हालात हैं. अब तक पूरे राज्य में 83 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही अब तक 31,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते राहत और बाचव के काम में दिक्कतें आ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.