अहमदाबाद (Gujarat Election 2022) : गुजरात से एक बड़ी जानकरी सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार पोरबंदर के निकट एक गांव में शनिवार देर शाम किसी बात को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने अपने साथियों पर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में दो जवानों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये.
पोरबंदर के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एम. शर्मा ने मामले की जानकारी दी है कि ये जवान मणिपुर की सीआरपीएफ बटालियन से संबंधित हैं. इन जवानों को अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने यहां भेजा था. आपको बता दें कि गुजरात में दो चरण में मतदान होना है. पोरबंदर जिले में पहले चरण में एक दिसंबर को लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Gujarat Election 2022 : पार्टी को मिलने जा रहा ऐतिहासिक जन समर्थन – भाजपा अध्यक्ष नड्डा
मामले को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान पोरबंदर से लगभग 25 किलोमीटर दूर तुकड़ा गोसा गांव के एक केंद्र में ठहरे हुए थे. ए.एम. शर्मा ने आगे कहा कि शनिवार शाम किसी बात को लेकर एक जवान ने अपने साथियों पर असॉल्ट राइफल से गोलीबारी कर दी जिससे दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दो अन्य घायल हो गये.
घायल जवानों को जामनगर के एक अस्पताल में ले जाया गया है. इनमें से एक के पेट में जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानिए कब होंगे मतदान
यहां चर्चा कर दें कि यहां चर्चा कर दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को है जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान पांच दिसंबर को डाले जाएंगे. चुनाव की मतगणना आठ दिसंबर को होनी है. इस बार गुजरात में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है.