spot_img
Homeक्राइमChhattisgarh: अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध गुण्डरदेही...

Chhattisgarh: अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध गुण्डरदेही पुलिस की कार्यवाही, 32 पौव्वा अग्रेंजी गोवा शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…

बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार

बालोद: पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक वीणा यादव के नेतृत्व मे, थाना क्षेत्र मे अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालो पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 03 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिला की देवेन्द्र सोनकर पिता नकुल राम सोनकर उम्र 25 साल साकिन नाहंदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ0ग0) जो कि ग्राम गुरेदा नाहंदा मार्ग के चौक के पास अधिक मात्रा मे अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना तस्दिक बाद हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रेड कार्यवाही किया तो आरोपी देवेन्द्र सोनकर के कब्जे से एक हरे रंग के थैला मे रखा 32 पौव्वा अंग्रेजी गोवा शराब सभी सीलबंद प्रत्येक पौव्वा मे 180 एम.एल. जुमला 5.760 बल्क लिटर किमती 3840 रूपया तथा शराब बिक्री रकम 300 रूपये जुमला 4140 रूपया को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपी देवेन्द्र सोनकर पिता नकुल राम द्वारा अपराध सदर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 336/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट आरोपी को दिनांक 03.09.2023 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, सउनि अरविंद साहू, सउनि डोमन साहू, प्र.आर. 535 विरेन्द्र साहू, आर. पंकज तारम, आर.दमन वर्मा, आर. सुमित पटेल, आर.सुनील कुमार, म.आर. अर्णिका ठाकुर का योगदान रहा।

नाम आरोपी – देवेन्द्र सोनकर पिता नकुल राम सोनकर उम्र 25 साल साकिन नाहंदा, थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ0ग0)

जप्ती:- 32 पौव्वा अंग्रेजी गोवा शराब किमती 3840 रूपये व बिक्री रकम 300 रूपये।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img