‘झलक दिखला जा’ की विनर बनी गुंजन और तेजस…

0
308

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का सीजन 10 बीते काफी दिनों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा था। इस शो में कई टीवी कलाकार नजर आए, जिन्होंने अपने डांस का जलवा दिखाया। लेकिन अब ‘झलक दिखला जा’ के 10वें सीजन को एक शानदार सफर के बाद अपना विजेता मिल गया है। इस रियलिटी शो को गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने जीता है। 8 साल की गुंजन और 12 साल के तेजस इस शो के विनर घोषित हुए हैं, गुंजन और तेजस चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख अपने घर लेकर गए।

टॉप 3 में रहे रूबीना -फैजु-

खतरों के खिलाड़ी के बाद रूबीना दिलाइक झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी लेने से चूक गईं। वो शो के टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। रूबीना के साथ फैसल शेख ने भी टॉप 3 में अपनी जगह बना ली थी पर अंत में गुंजन और तेजस ने बाजी मारी और रुबीना-फैसल को हराकर बड़ी जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here