नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। आज गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है और यह पर्व आध्यात्मिक और शैक्षिक गुरुओं को सर्मिपत है। इस अवसर पर लोग अपने उन गुरुओं को याद करते हैं, जिनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद ने उनके जीवन को दिशा दी।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “समस्त देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की अनंत शुभकामनाएं।” मान्यता है कि भगवान बुद्ध ने बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्ति के बाद पूर्णिमा के दिन अपना प्रवचन दिया। आज के दिन भगवान बुद्ध के अनुयायी उनकी विशेष तौर पर पूजा करते हैं।