ग्वालियर : गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद…पुलिस के सामने पड़ोसियों में चले लात-घूंसे

0
281
ग्वालियर : गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद...पुलिस के सामने पड़ोसियों में चले लात-घूंसे

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में सड़क पर हंगामा हो गया। यहां दोनों गुटों ने एक-दूसरे को जमीन पर पटक कर पीटा। मारपीट में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। इन्होंने ने भी एक-दूसरे के बाल पकड़कर जमीन पर पटक कर घसीटा और लात-घूंसे बरसाए। यह हंगामा पुलिस के सामने हुआ। जवानों ने इन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। पुलिस ने दोनों ही गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

मिली जानकरी के अनुसार ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के भीकमनगर में राजकुमार राठौर और ट्विंकल भदौरिया रहते हैं। दोनों ही पड़ोसी हैं। बुधवार शाम राठौर परिवार के घर के सामने भदौरिया परिवार के लोगों ने अपनी चार पहिया गाड़ी खड़ी कर दी। इस पर राठौर परिवार ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

ह्यूमन ट्रैफिकिंग समाज की गंभीर समस्या – डॉ किरणमयी नायक

देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर के महिला और पुरुषों आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच मारपीट होने लगी। दोनों ओर से एक-दूसरे को जमकर पीटा। सूचना पर एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा। उसने विवाद को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। दोनों परिवार के लोग आपस में लड़ते रह। महिलाओं ने भी एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे। जमीन पर पटक कर मारा। वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। गुरुवार सुबह पुलिस के पास भी ये वीडियो पहुंचा।

हजीरा थाने के CSP रवि भदौरिया का कहना है कि पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया था। पड़ोसियों ने एक-दूसरे के साथ की मारपीट की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। दोनों ही ओर के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इनके खिलाफ केस

पुलिस ने मामले में दोनों ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। इसमें राठौर परिवार के हार्दिक राठौर, विशाल और रचना राठौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं भदौरिया परिवार के ट्विंकल, दीपक और प्रदीप भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here