Haridwar : उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
प्रशासन के मुताबिक, रविवार को मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान सीढ़ियों वाले रास्ते पर अचानक भगदड़ मच गई. शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि सीढ़ियों पर करंट उतरने की खबर फैलते ही श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और लोग एक-दूसरे को धक्का देकर भागने लगे. इसी अफरा-तफरी के बीच कई लोग नीचे गिर गए और कुचले गए.
इसे भी पढ़ें :-गरियाबंद : कुपोषण मुक्त करने जिला प्रशासन सदैव तत्पर – कलेक्टर उइके
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं. राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. प्रशासन ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है.
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ‘मनसा देवी मंदिर में भीड़ अत्यधिक हो गई थी, जिसके चलते भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई. 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मैं स्वयं घटनास्थल का जायजा लेने रवाना हो रहा हूं.’ उन्होंने यह भी बताया कि घटना की पूरी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी संगठन द्वारा एकदिवसी कोचिंग सेमिनार का आयोजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. SDRF, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों में लगे हुए हैं. मैं लगातार प्रशासन से संपर्क में हूं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.’
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
प्रशासन की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, रविवार और छुट्टी होने की वजह से मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. अचानक हुई भगदड़ ने भीड़ को संभालने का मौका नहीं दिया और स्थिति हाथ से निकल गई. फिलहाल, मंदिर परिसर में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और स्थिति को नियंत्रित किया जा चुका है. घटना के कारणों की जांच जारी है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है.