अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाएं हर साल हरियाली तीज पर निर्जला व्रत रखती हैं. ये पावन व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ती है. दांपत्य जीवन खुशहाल, पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्यवती के लिए महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव (Lord Shiva) का व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं. माता पार्वती को ही तीज माता भी कहा जाता है. अगर आप भी इस व्रत को रखना चाहती हैं।
हरियाली तीज कब है
वैदिक पंचांग के मुताबिक, इस बार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अगस्त में 6 तारीख को पड़ रही है. इस दिन मंगलवार है. यह तिथि शाम 7 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 7 अगस्त बुधवार को रात 10 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के हिसाब से हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा.
हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज का ब्रह्म मुहूर्त 7 अगस्त को सुबह 4 बजकर 21 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 03 मिनट तक है. सूर्योदय से पहले मीठा, फल आदि खाया जाता है. इसके बाद महिलाएं व्रत रखती हैं. व्रत वाले दिन सूर्योदय 5 बजकर 46 मिनट पर होगा. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सुबह 5 बजकर 46 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 06 मिनट तक, 10 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट और दोपहर 03 बजकर 47 बजे से लेकर शाम 7 बजकर 07 मिनट तक पूजा कर सकती हैं.
रवि योग में मनाई जाएगी हरियाली तीज
इस बार हरियाली तीज रवि योग में मनाई जाएगी. जिसकी शुरुआत रात 8 बजकर 30 मिनट से होगी और समापन 7 अगस्त की सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर होगा. इसी दिन परिघ योग सुबह से लेकर सुबह 11 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. इसके बाद शिव योग लग जाएगा. हरियाली तीज के दिन ही पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र सुबह से लेकर रात 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.