Haryana : जहरीली शराब पीने से अब तक 18 मौत

0
202
Haryana : जहरीली शराब पीने से अब तक 18 मौत

Haryana : हरियाणा में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यमुनानगर में छह लोगों की मौत हुई. इससे पहले, यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अंबाला में दो लोगों की मौत हो गई थी. मौत की सूचना पाते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. आशा वर्कर और डॉक्टर गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-Suicide : ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘आरोपियों को आसाराम की तरह देना सजा’

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यमुनानगर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक ने शनिवार को कहा, ‘‘हमारे पास जो जानकारी है, उसके आधार पर जिले में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने गांवों का दौरा किया है और ग्रामीणों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सूचित किया है.’’

इसे भी पढ़ें :-रायपुर दक्षिण में BJP प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का रोड शो

वहीँ, हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार अतीत में हुई ऐसी घटनाओं से सबक सीखने में विफल रही है. इस मामले की जांच के लिए यमुनानगर पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है. इस बीच, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here