हाथरस में बड़ा हादसा : सड़क हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख

0
167
हाथरस में बड़ा हादसा : सड़क हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख

लखनऊ : यूपी के हाथरस जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. मिली जानकरी के अनुसार, यहां पर रोडवेज बस ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 13 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, ऐसी आशंका जताई गई है.

वहीँ, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और घायलों और मृतकों के शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया. घायलों का हाल-चाल जानने के लिए हाथरस डीएम व एसपी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे है. अधिकारियों ने घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश जारी किए, साथ ही मामले में जांच तेज करने को बोला.

इसे भी पढ़ें :-Haryana Assembly Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने हाथरस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे, साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है. पोस्ट में प्रधानमंत्री की तरफ से लिखा गया- उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें :-मेडिकल अस्पताल और महारानी जिला अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाथरस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. अपने स्वजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं, तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हाथरस जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लिखा- जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here