गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर के घर पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. डीएम संजय कुमार ने बताया कि ये संपत्ति अनधिकृत तरीके से बनाई गई थी. सूबे गुर्जर ने कृषि क्षेत्र में घर बना रखा था इसलिए इसको तोड़ा जा रहा है. मानेसर नगर निगम ने इसके लिए नोटिस दिया जारी किया था.सूबे गुर्जर के ऊपर 42 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ उन्हें सबक सिखाने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से अब साफ कर दिया गया है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. इसी कड़ी में आज गुरुग्राम के गुर्जर गांव में बने गैंगस्टर के मकान को नगर निगम की टीम ने जमीनदोज कर दिया.
यह भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में अब तक 1209.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
नगर निगम के अधिकारियों कहना है कि यह मकान पूरी तरह से अवैध रूप से एग्रीकल्चर लैंड में बना हुआ था और इसी के चलते मानेसर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है. हालांकि परिवार वालों का यह भी आरोप है कि उन्हें किसी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया गया और बिना ही नोटिस के इस मकान को तोड़ दिया गया जबकि यह मकान लाल डोरे के दायरे में आता है.
इससे पहले कल देर शाम नगर निगम की टीम पूरे दलबल के साथ गैंगस्टर सूबे गुर्जर के घर पर पहुंची थी लेकिन इमारत बड़ी होने के कारण उसे तोड़ने में समय लगता इसी के चल गुरुवार को कार्रवाई नहीं हुई. नगर निगम की टीम आज एक बार फिर पूरे दलबल के साथ सूबे गुर्जर के घर पहुंची और वहां रह रहे लोगों को बाहर निकलने के आदेश दिए.
इसके बाद एक के बाद एक पूरी इमारत को जमींदोज कर दिया. आरोप है कि मकान में रखे सामान को भी बाहर नहीं निकलने दिया और गैंगस्टर सूबे गुर्जर के मकान को पूरी तरह से तोड़ने के बाद ही वहां से नगर निगम की टीम अपने दल बल के साथ गांव से बाहर निकली.