अंबाला : हरियाणा के अंबाला के बलाना गांव में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के छह सदस्य अपने घर में मृत पाए गए. अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. वहीं पुलिस के तरफ से आगे की जांच की जा रही है. मृतकों की पहचान संगत राम (65), उनकी पत्नी महिंद्रा कौर, सुखविंदर सिंह (34) और उनकी पत्नी रीना के रूप में हुई है. मृतकों में सुखविंदर सिंह की दो बेटियां आशु (5) और जस्सी (7) भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : गोवा पुलिस ने किया खुलासा: सोनाली फोगाट को पानी में मिलाकर सिंथेटिक ड्रग्स दी गई,
अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने कहा, “एक ही परिवार के दो बच्चों सहित छह सदस्य मृत पाए गए. एक अपराध दल को घटनास्थल पर बुलाया गया है. एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. आगे की जांच जारी है.” वहीं इस घटना के सामने आते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो सुखविंदर सिंह ने खुद को फांसी लगाने से पहले परिवार के बाकी सदस्यों को जहर दे दिया था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला शहर के सिविल अस्पताल भेजा गया है. वहीं सुसाइड करने की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है. इधर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें :Noida: सुपरटेक ट्विन टावरों को ध्वस्त करने की तैयारी पूरी, फाइनल बटन दबाएंगे चेतन दत्ता…
Haryana | Six members including two children of the same family found dead. Crime team has been called to the scene. Suicide note recovered. Further investigation underway: Joginder Sharma, DSP Ambala https://t.co/yFvASC1J5Z pic.twitter.com/cAo1yISNjq
— ANI (@ANI) August 26, 2022
आपको बता दें कि इसी तरह की एक घटना में जम्मू के सिधरा इलाके में हुई थी. जहां एक परिवार के छह सदस्य अपने घर में संदेहास्पद परिस्थतियों में मृत पाए गए थे.
पुलिस ने मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उसकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और उसके दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब एवं सजाद अहमद के रूप में की थी. सभी के शवों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.