हरियाणा: विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। दोपहर 1 बजे तक के रुझानों में हरियाणा में बीजेपी (BJP) की हैट्रिक लगती हुई दिख रही है। हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी 51 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर है। आएनएलडी 2 सीटों पर, जबकि अन्य 3 सीटों पर आगे है। हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सत्ता आने की संभावना के बीच इंटरनेट पर क्रेडिट वॉर छिड़ गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Nani नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें लिखा है कि हरियाणा इलेक्शन्स में पवन कल्याण गेम चेंजर हैं। पोस्टल बैलेट वोटिंग और ईवीएम के बीच अंतर पूरे तरीके से पवन कल्याण के प्रभाव की वजह से है।
Pawan Kalyan is the Game Changer in Haryana Elections..
Difference between Postal ballot voting & EVMs is purely due to influence of @PawanKalyan
His voice after postal ballot voting has shifted whole Haryana to BJP
Our Sanatana Dharma saviour🔥#HaryanaElectionResult #Khap pic.twitter.com/VhCQ1sKiM0
— nani (@nani_reddy_npr) October 8, 2024
यूजर ने आगे लिखा कि पोस्टल बैलेट वोटिंग के बाद उनकी आवाज ने पूरे हरियाणा को बीजेपी में शिफ्ट कर दिया है। यूजर ने आगे पवन कल्याण को लेकर लिखा कि वो हमारे सनातन धर्म सेवियर हैं और साथ ही हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट को भी टैग किया है।
पवन है तो मुमकिन है…’
एक दूसरी पोस्ट में यूजर ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बीजेपी के जीतने की बात कही है। यूजर ने कहा कि हमारे सनातन रक्षक पवन कल्याण पूरे भारत को प्रभावित कर रहे है। अगर उन्होंने हरियाणा रोड रैली में कैम्पेन किया है तो इसका मतलब बीजेपी जरूरी जीतेगी। आगे कहा गया कि पवन है तो मुमकिन है।
बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission) के रुझानों में भी हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक के चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 46, कांग्रेस 37, इंडियन नेशनल लोकदल एक सीट और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है. जेजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं है। 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीट जरूरी है। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को 67.90 फीसदी मतदान हुआ था।