spot_img
HomeBreakingहेट स्पीच मामला : जितेंद्र नारायण त्यागी को सुप्रीम कोर्ट से मिली...

हेट स्पीच मामला : जितेंद्र नारायण त्यागी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली : हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी को जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने नियमित जमानत दी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दो सितंबर तक सरेंडर करने के आदेश दिए थे . सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो सरेंडर करे फिर नियमित जमानत पर सुनवाई करेंगे. मई में आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी को राहत मिली थी.

सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने के लिए अंतरिम मेडिकल जमानत दी थी. लेकिन कहा कि वो अंडरटेकिंग दें कि हेट स्पीच नहीं देंगे. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक / डिजिटल / सोशल मीडिया पर कोई बयान नहीं देंगे. अदालत ने वकील विकास सिंह को कहा कि रिज़वी को सलाह दें कि हेट स्पीच में लिप्त ना रहें. समाज में सौहार्द बनाए रखना जरूरी है . सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने धर्म संसद में हेट स्पीच पर सवाल उठाए थे.

यह भी पढ़ें :-Breaking news: आज निकलेंगी झांकियाँ, पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा विशेष तैयारी…

हरिद्वार में धर्म संसद के दौरान हेट स्पीच देने के आरोपी जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की ओर से टिप्पणी की गई कि ये पूरा वातारण खराब कर रहे हैं. रिजवी को नफरत वाले भाषण के मामले में जनवरी में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

यह भी पढ़ें :-मध्‍य प्रदेश भाजपा के प्रवक्‍ता उमेश शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, मुख्‍यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दूसरे को जागरूक बनाने से पहले खुद संवेदनशील बनने की जरूरत है. ये संवेदनशील नहीं हैं. ये वातावरण को खराब कर रहे हैं. जस्टिस अजय रस्तोगी की अगुवाई वाली बेंच ने रिजवी की याचिका पर उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया था.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img