अमेठी: अमेठी जिले के मुसाफिरखाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में उसके स्कूल के प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने इस संबंध में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से सोमवार को बताया कि मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने छात्रा को फार्म भरने के बहाने से रविवार को स्कूल बुलाया था। छात्रा के मुताबिक इस दौरान प्रधानाध्यापक ने उसके साथ छेड़खानी की।
सूत्रों के अनुसार, लड़की ने बताया कि वह किसी तरह प्रधानाध्यापक के चंगुल से भागी और पुलिस तथा परिजनों को घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि परिजन की तहरीर और छात्रा के बयान के आधार पर आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।