रांची: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से आहूत 24 घंटे की हड़ताल से शनिवार को झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।
आईएमए के प्रदेश सचिव डॉक्टर प्रदीप कुमार ंिसह ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रशिक्षु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग करते हैं और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में की गई तोड़फोड़ की ंिनदा करते हैं।’’ आईएमए की प्रदेश इकाई के प्रमुख डॉक्टर अरुण कुमार ंिसह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ ही ‘डायग्नोस्टिक सेंटर’ भी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हड़ताल के दौरान सभी वैकल्पिक सेवाएं, बा‘ रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं और वैकल्पिक सर्जरी निलंबित रहेंगी। हालांकि, हड़ताल का आपातकालीन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’ आईएमए झारखंड, राज्य स्वास्थ्य संघ (जेएचएसए), आरडीए-सीआईपी और अन्य प्रतिष्ठानों के सदस्य रांची में मार्च भी निकालेंगे।