राजस्थान में भारी बारिश : अजमेर में रेलवे स्टेशन डूबा, 5 की मौत

0
74
राजस्थान में भारी बारिश : अजमेर में रेलवे स्टेशन डूबा, 5 की मौत

नई दिल्ली : राजस्थान में भारी बारिश हो रही है। सोमवार (14 जुलाई) को भी प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 9 जिलों में रेड और 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है।

एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। मानसून की ट्रफ लाइन भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से गुजर रही है। इन सिस्टम के कारण अगले दो दिन तक राज्य में अतिभारी बारिश की आशंका है।

पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड देखें तो भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, बारां, झालावाड़, अजमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा, जालोर, पाली समेत कई जिलों में 2 से 5 इंच तक पानी बरसा है।

इसे भी पढ़ें :-बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें

भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। ब्यावर में मुंह के बल कीचड़ में गिरने से बच्चे की जान चली गई।

अजमेर रेलवे स्टेशन में पानी भर गया। जोधपुर में मकान की दीवार गिर गई। पाली में भी दीवार गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 18 जिलों को छोड़कर शेष जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट है।

इसे भी पढ़ें :-जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बारां जिले के शाहबाद में 131MM हुई। कोटा में 63.8MM, अजमेर में 50, बूढ़ा पुष्कर में 56, नसीराबाद में 44, पाली के देसूरी में 92, रोहट में 53, रायपुर में 64, नागौर के रियांबड़ी में 47, छोटी खाटू में 40, दौसा के भांडारेज में 42, भीलवाड़ा के करेड़ा में 66, शाहपुरा में 44, बूंदी में 75, चूरू के सुजानगढ़ में 68, झालावाड़ के सुनेल में 55, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 46 और टोंक के दूनी में 47MM बरसात दर्ज हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here