सिक्किम में भारी बारिश…दो पुल क्षतिग्रस्त….1,500 पर्यटक फंसे

0
443
सिक्किम में भारी बारिश...दो पुल क्षतिग्रस्त....1,500 पर्यटक फंसे

सिक्किम : सिक्किम के मंगन जिले में लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी रहने के कारण उत्तर सिक्किम में करीब 1,500 पर्यटक फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण दो पुल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो जारी करते हुए लिखा गया–मंगन को चुंगथांग से जोड़ने वाले फिदांग बेली ब्रिज के एक आधार के तीस्ता नदी के प्रवाह के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुनर्निर्माण कार्य जारी है.

इसे भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री ने भोंगापाल में बांस नौका विहार केंद्र का किया शुभारंभ

सिक्किम के अन्य हिस्सों में भी पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी सिक्किम स्थित नीमाचेन प्रेमलखा के समीप भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण यात्रियों को सतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि सड़क संपर्क बाधित होने के कारण लाचेन में करीब 112 पर्यटक और लाचुंग में 1,350 पर्यटक फंसे हुए हैं. लाचुंग से चुंगथांग और चुंगथांग से थींग सुरंग तक सड़क से मलबा हटाने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) भारी मशीनरी का उपयोग कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:-महासमुंद : कोविड-19 के नए वेरिएंट JN-1 को लेकर महासमुंद जिला प्रशासन अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने तेज की तैयारियाँ

मंगन जिलाधिकारी अनंत जैन ने अन्य अधिकारियों के साथ चुंगथांग से शिपगयेर तथा आगे संकालंग और फिदांग तक के मार्ग का निरीक्षण किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here