Dehradun में भारी बारिश का कहर…. दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला भवन गिरा

0
221
Dehradun में भारी बारिश का कहर.... दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला भवन गिरा

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में कुदरत का कहर…रविवार रात से हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। वहीं, सुबह मालदेवता से सटे कुमाल्डा क्षेत्र में दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला भवन गिर गया। गनमीत रही कि यहां काई नहीं था। एस ओ रायपुर, कुंदनराम ले बताया कि रात में ही इसे खाली करवा लिया गया था। पुलिस लगातार वहां गश्त कर रही है। इस क्षेत्र में रिजॉर्ट में नदी का पानी घुस गया।

वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण गरुड़चट्टी में एक परिवार के मलबे की चपेट में आने की सूचना है। सूचना मिलने पर कमानडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे और सर्चिंग कार्य शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि यहां करीब छह लोगों के फंसे होने की सूचना है।

इसे भी पढ़ें : Dehradun Crime: बिल्डर ने होटल निर्माण के नाम पर 15 करोड़ रुपये ठगे, मामला दर्ज

देर रात हुई तेज बारिश के चलते माल देवता क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में पानी घुस गया। यहां पानी के साथ आए मलबे में एक कार डूब गई। वहीं, मालदेवता में नदी भी उफान पर है। उधर, सौंग नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। एक बार फिर सौडा सरौली गांव में बने पुल की अप्रोच रोड को खतरा पैदा हो गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here