Helicopter crash : अरुणाचल में खराब मौसम से हुए इस हादसे में राजस्थान के 2 मेजर शहीद

0
263
Helicopter crash : अरुणाचल में खराब मौसम से हुए इस हादसे में राजस्थान के 2 मेजर शहीद

उदयपुर : अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के 2 मेजर शहीद हो गए जबकि एक जवान लापता है। हादसे में दो पायलेट समेत 5 जवान सवार थे। इसमें उदयपुरवाटी इलाके में पोसाना गांव के निकट खैरवा की ढाणी निवासी रोहिताश्व खैरवा पुत्र विद्याधर का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। उनकी तलाश की जा रही है। वहीं, जयपुर के मेजर विकास और उदयपुर के मेजर मुस्तफा शहीद हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार सीओ नितिन चौधरी ने रोहिताश्व की पत्नी को फोन करके हादसे की सूचना दी। गांव के सरपंच पुत्र अमित ढेवा पोसाना व लापता जवान के भाई सहीराम ने भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सॉरी हम किसी को भी बचा नहीं पाए। लापता जवानों की तलाश जारी है।’

धमतरी: जिला स्तर पर राज्योत्सव का एक दिवसीय कार्यक्रम 01 नवम्बर को

वहीँ मिली जानकरी के मुताबिक हेलिकॉप्टर क्रैश होने से पहले रोहिताश्व खैरवा ने शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी सुभिता से बात की थी। दीपावली के बाद घर आने का वादा किया था। वह पिछले महीने छुटि्टयां बिताकर ड्यूटी पर असम लौटे थे। वह आर्मी की टेक्निकल विंग में कार्यरत थे।

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में ऊपरी सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास शुक्रवार को भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर ‘एचएएल रुद्र’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस सिलसिले में शनिवार को भी राहत और बचाव अभियान जारी है।

हादसा तूतिंग मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ है। दुर्घटनास्थल तक सड़क मार्ग नहीं होने के कारण बचाव कार्य दिक्कतें आ रही हैं। रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलिकॉप्टर है। यह ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर(ALH) का हथियार प्रणाली एकीकृत (WSI) Mk-IV वैरिएंट है।

अश्लील वीडियो कॉल…10 लाख की डिमांड की..ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने आत्महत्या

रोहिताश्व की शादी जैतपुरा निवासी सुभिता के साथ अक्टूबर 2014 में हुई थी। पिता विद्याधर किसान हैं और मां चुका देवी गृहिणी। रोहिताश्व के एक पांच साल की बेटी रितिका है। छोटा भाई सहीराम खेती करता है। वह 2010 में टेक्निकल पद पर भर्ती हुए थे।

वहीँ इस हादसे में उदयपुर के रहने वाले मेजर मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा भी शहीद हो गए। सूचना मिलने के बाद गांव और परिवार में मातम पसर गया। शहीद के पिता भी कुवैत से आज उदयपुर पहुंचेंगे। मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा मूल रूप से खेरोदा गांव के रहने वाले थे। वह कई सालों से उदयपुर के अजंता गली में रह रहे थे। खेरोदा में मुस्तफा बोहरा ने प्राथमिक शिक्षा उदय शिक्षा मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई की। इसके बाद वे उदयपुर के सेंट पॉल स्कूल में पढ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here