Helicopter Crash : पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, छह वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे सवार, शव मिलने की खबर

0
421
Helicopter Crash : पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, छह वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे सवार, शव मिलने की खबर

Helicopter Crash : बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान में जुटा पाकिस्तान सेना का एक हेलिकॉप्टर लासबेला से लापता हो गया. हेलिकॉप्टर में 12वीं कोर के कमांडर जनरल सरफराज अली और अन्य पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सवार थे. दि प्रिंट ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि हेलीकॉप्टर के रडार से बाहर जाने के बाद खोज और बचाव अभियान शुरू किये जाने पर दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा पाया गया.

बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान में तैनात पाकिस्तानी सेना के एक हेलीकॉप्टर का हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट जाने के बाद उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही थी. वहीं, मंगलवार को सामने आ रही जानकारी के मुताबकि, इस हेलीकॉप्टर में सवार सेना के सभी छह वरिष्ठ अधिकारियों के शव मिल गए है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here