रायपुर : राजधानी में बेवजह गाली गलौच करने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं दोनों भाइयों पर एक प्राइवेट प्रेस के कैमरा मैन को अश्लील गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है
विवरण – प्रार्थी होरीलाल जायसवाल ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रायवेट प्रेस में कैमरा मैन का काम करता है, कि प्रार्थी दिनांक 27.10.2022 को रात्रि करीबन 11ः00 बजे अपने दोस्तों से मिलने बोरियाकला हाऊसिंग बोर्ड कालोनी गया था।
प्रार्थी अपने दोस्त विमल चंद्राकर और गोलू सिन्हा के साथ काम्पेक्स के सामने बातचीत करते खडा था उसी समय उसके पूर्व परिचित रिंकू लहरी अपने भाई गजेन्द्र लहरी के साथ मिला प्रार्थी उससे पूछा क्या हाल चाल है रिंकू, तब वह नाराज होकर तू मुझे रिंकू बोलेगा कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर दोनों भाई हाथ मुक्का से मारपीट किये।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
कुछ देर बाद दोनों अपने अन्य साथियों के साथ फिर से आये और सभी मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे गजेन्द्र लहरी द्वारा लोहे के किसी वस्तु से प्रार्थी को मारा गया जिससे उसके नाक, होठ, सिर व बायंे हाथ मंे कोहनी के पास चोट लगा। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 188/22 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके साथी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड़ कार्यवाही करते हुए चंद घंटो के भीतर ही घटना में संलिप्त आरोपी महेन्द्र लहरी एवं गजेन्द्र प्रताप लहरी निवासी बोरियाकला रायपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी तफ्तीश की जा रही है।