15 लाख का सोना अंडरवियर के अंदर, खुली पोल तो देख कर चौंक गए सभी

0
281

तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट में कस्टम विभाग ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो सिंगापुर से सोने की तस्करी करके भारत ला रहा था. शख्स ने इतने शातिराना तरीके से सोने को छुपाया हुआ था कि उसे पकड़ पाना मुश्किल था. लेकिन फिर भी कस्टम विभाग ने उसे पकड़ ही लिया. दरअसल, शख्स ने अंडरवियर के अंदर पेस्ट बनाकर सोना छुपाया हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, शख्स सिंगापुर से त्रिची के आया था. लेकिन कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया. उसके पास से 24 कैरेट 301 ग्राम सोने का पेस्ट मिला, जिसकी कीमत 15.31 लाख रुपये बताई जा रही है. शख्स ने अंडरवियर के अंदर इसे छुपा रखा था. दरअसल, कस्टम विभाग को सोने की तस्करी की सूचना मिली थी.

हैरानी की बात ये है कि सिंगापुर से वह त्रिची भी पहुंच गया लेकिन इस बीच चेकिंग में कहीं भी वह पकड़ा नहीं गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here