लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि वो उसे ऑनलाइन वीडियो गेम PUBG खेलने से मना कर रही थीं. इस नाबालिग लड़के को वीडियो गेम खेलने की आदत थी.
इसके बाद नाबालिग ने अपनी मां के शव को छिपा दिया और अपनी नौ साल की बहन के साथ दो दिन तक घर पर ही रहा. पुलिस ने कहा कि लड़के ने दुर्गंध को छिपाने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया. बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से घटना को अंजाम दिया. पिता कोलकाता में आर्मी अफसर के रूप में तैनात हैं.
पूर्वी लखनऊ के एडीसीपी कासिम आबिदी ने मंगलवार (7 जून) को बताया, “घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि 16 वर्षीय बेटे ने ही अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी है. नाबालिग लड़के ने PUBG गेम खेलने से रोकने के चलते अपनी मां को गोली मारी.”