अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण 2 लोगों की मौत…

0
211

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में एक कमरे में सोते समय अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि माछीवाड़ा के पास एक कोल्ड स्टोरेज इकाई के परिसर में जिस कमरे में यह लोग सो रहे थे उसमें हवा आर-पार होने की कोई व्यवस्था नहीं थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक दंिवदर पाल ंिसह ने बताया कि मृतकों की पहचान एक चौकीदार जसबीर ंिसह (50) और 53 वर्ष की एक महिला के रूप में हुई है। वे पास के गांव माछीवाड़ा के ही थे। ंिसह ने कहा, ‘‘आॅक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई क्योंकि कमरे में हवा आर-पार होने की कोई व्यवस्था नहीं थी।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here