spot_img
HomeBreaking23वीं वार्षिक आमसभा : अपेक्स बैंक को 31.81 करोड़ का लाभार्जन

23वीं वार्षिक आमसभा : अपेक्स बैंक को 31.81 करोड़ का लाभार्जन

रायपुर, 23 सितंबर 2022 : अपेक्स बैंक की 23वीं वार्षिक आमसभा आज नवा रायपुर सेक्टर-24 स्थिति प्रधान कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि वर्ष 2021-22 में बैंक ने 31.81 करोड़ रूपए का लाभार्जन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में शीघ्र ही अपेक्स बैंक की तीन नवीन शाखाएं तमनार, घरघोड़ा और बगीचा में प्रारंभ की जाएंगी। इसकी अनुमति के लिए प्रस्ताव भारतीय रिजर्व बैंक को प्रेषित किया गया है।

स्वाइन फ्लू वायरस एच 1 एन 1 के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग में जारी किया दिशा निर्देश

चन्द्राकर ने अपेक्स बैंक वित्तीय स्थिति प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपेक्स बैंक की अंशपूंजी राशि 160 करोड़, रक्षित निधियां 463 करोड़, अमानतें 5954 करोड़, कार्यशील पूंजी 8285 करोड़, ऋण एवं अग्रिम 3414 करोड़, स्वयं की निधियां राशि 335 करोड़ रूपए हो गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ी में अपेक्स बैंक की मात्र 3 शाखाएं थी, जो अब बढ़कर 14 हो गई है। बैंक ने ग्राहक सुविधा को ध्यान रखते हुए ऑनलाईन बैंकिंग सुविधा एवं आनलाईन राशि अंतरण की सुविधा प्र्रारंभ कर दिया है।

अपेक्स बैंक की वाषिक आमसभा में छत्तीसगढ़ी राज्य सहकारी आवास संध के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण विधायक, रायपुर सत्यनारायण शर्मा, लक्ष्मी महिला नागरिक बैंक रायपुर की अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल, महिला नागरिक सहकारी बैंक महासमुंद के प्रतिनिधि मति अनिता रावटे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर के अध्यक्ष शंकर ध्रुवा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, पंजीयक सहकारी संस्थाएं,

क्लीन स्वीप करके झूलन को यादगार विदाई देने उतरेगी भारतीय टीम

छत्तीसगढ़ से अपर पंजीयक हितेश दोषी, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक के.एन.कान्डे, मार्कफेड के प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के सीईओ अपेक्षा व्यास, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अंबिकापुर के सीईओ सुनिल वर्मा, नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग के प्रतिनिधि, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक के प्रतिनिधि, नागरिक सहकारी बैंक रायपुर के प्रतिनिधि आर.के. ठाकुर, छत्तीसगढ़ी जनरल इंश्योरेंस एम्प्लाई को-आपरेटिव्ह क्रेडिट सोसायटी, रायपुर के प्रतिनिधि, अपेक्स बैंक कर्मचारी सहकारी साख समिति रायपुर के प्रतिनिधि अजय भगत एवं अन्य अंशधारी सदस्यगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img