Chhattisgarh: एक कछुए के साथ 6 सप्लायर गिरफ्तार…

0
283

भिलाई – आमतौर पर वास्तुदोष निवारण और एक्वेरियम की खूबसूरती के लिए जो लोग घर-घर में कछुआ पाल रहे हैं उनके लिए यह खबर एक चेतावनी है ! छत्तीसगढ़ के भिलाई की नेवई पुलिस ने कछुआ सप्लाई में लगे 6 तस्करों को एक कछुए के साथ गिरफ्तार किया गया ! उन पर आरोप है कि वे नागपुर से कछुआ लाकर भिलाई के मैत्री गार्डन के पास उसे बेचने का प्रयास कर रहे थे !

दरअसल वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत कछुआ संरक्षित जीवों की सूची में रखा गया है साथ ही इसे अनुसूची 2 धारा 36 के अंतर्गत शासकीय सम्पति माना गया है ! आमतौर पर कछुआ पालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से इसे बेधड़क पाला जा रहा है जो कि पूरी तरह गैर क़ानूनी है ! रायपुर के पंडरी थाना पुलिस ने 20 कछुए जब्त कर एक दुकानदार और सप्लायर को अप्रैल 2018 में गिरफ्तार किया था ! 

राष्ट्रबोध को मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से चार नागपुर महाराष्ट्र से हैं। पकड़े गए आरोपियों में श्रीराम आसेकर पिता शिव प्रसाद 62 वर्ष कुन्दन लाल गुल नगर नागपुर महाराष्ट्र से 1 नग कीपैड मोबाइल नगदी रकम 1740 एक नग घड़ी, देवीदास मिश्रा पिता गोविन्दा उम्र 62 वर्ष ठाकुर खेला नागपुर महाराष्ट्र एक मोबाइल ,निखिल टण्डन’ पिता लाखन लाल टंडन उम्र 23 वर्ष पता पांच रास्ता मोती लाल चौक सुपेला थाना सुपेला एक मोबाइल एवं नगदी 7610 रुपए, कमलेश यादव’ पिता संतोष यादव उम्र 23 वर्ष कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला भिलाई एक मोबाइल एवं 200 रुपए, ओम प्रकाश पिता भगवान दास वैष्णव उम्र वर्धमान नगर नागपुर महाराष्ट्र एक मोबाइल एवं नगदी 1053 रुपए, मनीष कौशिक पिता राजेश कौशिक उम्र-35 वर्ष मिनीमाता नगर, गली नं 22 नागपुर थाना कलमना,-ग्राम जिला राजनांदगांव थाना ठेलकाडीह का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here