77th Independence Day : PM मोदी ने 10वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराया,बोले-देश मणिपुर के साथ

0
275
77th Independence Day : PM मोदी ने 10वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराया,बोले-देश मणिपुर के साथ

77th Independence Day :  देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने लाल किले पर 10वीं बार झंडा फहराने के बाद अपने संबोधन में देशवासियों को बधाई दी। PM नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा, रिफॉर्म्स पर बात की। साथ ही अपनी सरकार के काम का 10 साल का हिसाब दिया। उन्होंने राजनीति से तीन बुराइयों परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्ति की अपील भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा, ‘2047 में देश जब स्वतंत्रता के 100 साल का जश्न मनाए तो हमारे देश का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। इसके लिए आने वाले 5 साल को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया और दावा किया कि लाल किले पर 2024 में वे ही तिरंगा फहराएंगे।’

इसे पढ़ें :-BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल, PM मोदी और नड्डा समेत 15 सदस्य होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने देशवासियों को 3 गारंटी भी दीं। पहली- 5 साल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। दूसरी- शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में रियायत मिलेगी। तीसरी- देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना शुरू करने का ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: अग्रवाल समाज पेंड्रा ने अग्रसेन भवन में सादगी से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस…

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने मणिपुर का दो बार जिक्र किया। उन्होंने भाषण के शुरुआत में कहा- मणिपुर में मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लोगों की जान गई। कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। शांति के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) इस बार ऑफ-व्हाइट कुर्ता और काले रंग की जैकेट में नजर आए। उन्होंने जोधपुरी बांधनी प्रिंट साफा पहना। जिसमें पीला, हरा और लाल रंग था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here