West Bengal : जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

0
360
West Bengal : जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जहरीली शराब के सेवन से 9 लोगों की मौत की जानकरी सामने आई है दरअसल हावड़ा स्थित ऐतिहासिक स्थल धर्मूतल्ला में गुरुवार 21 जुलाई को सत्ताधारी पार्टी टीएमसी की महत्वपूर्ण रैली शहीद दिवस से पहले जहरीली शराब पीने से करीब नौ लोगों की मौत हो गई. यह घटना बुधवार तड़के यह घटना घटी है. जहरीली शराब पीने से मरने वालों में युवा और बुजुर्ग शामिल हैं. यह घटना मुख्यमंत्री के सचिवालय नवान्न से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित धर्मूतल्ला में घटी है.

यह भी पढ़ें :- MP Mayor Election: रीवा में कांग्रेस जबकि रतलाम, देवास में भाजपा ने विजय हासिल की

मिली जानकारी के बुधवार तड़के शराब पीने से करीब नौ लोगों की मौत हो गई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मरने वालों संख्या पांच बताया है. वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से करीब नौ लोगों की मौत हो गई है. इन निवासियों का यह भी कहना है कि मंगलवार की देर रात से ही जहरीली शराब के सेवन के बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी और मौत सूचना आने लगी. उन्होंने बताया कि जहरीली शराब पीने वालों में करीब 10 लोगों को हावड़ा जनरल अस्पताल और टीएन जायसवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here