दिल्ली में BJP ऑफिस के बाहर AAP का विरोध प्रदर्शन : बढ़ाई गई सुरक्षा – Delhi ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

0
234
दिल्ली में BJP ऑफिस के बाहर AAP का विरोध प्रदर्शन : बढ़ाई गई सुरक्षा - Delhi ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi : स्वाति मालीवाल केस में बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय तक मार्च का ऐलान किया है. दिल्ली सीएम AAP नेताओं और कार्यतकर्ताओं के साथ कूच करेंगे. इस बीच बीजेपी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है. पैरामिलिट्री फॉर्स की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2024 : 5वें चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार, 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार

वहीँ,दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज (19 मई) को बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के आह्वान पर कोई अनुमति नहीं मांगी गई है. इसलिए, आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी मुख्यालय की ओर मार्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें :-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सड़क हादसे में बाल बाल-बचे

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने DDU मार्ग दिल्ली पर आम आदमी पार्टी के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यातायात परामर्श में कहा गया है कि डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात भारी रहेगा. डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है. कृपया इन सड़कों से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here