spot_img
HomeBreakingAccident : पर्यटकों से भरी कार उफनती नदी में गिरी, 9 की...

Accident : पर्यटकों से भरी कार उफनती नदी में गिरी, 9 की मौत

रामनगर : उत्तराखंड के रामनगर में आज एक दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ. जहां पर्यटकों से भरी एक कार ढेला नदी के तेज बहाव में बह गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के अनुसार कार में सवार 10 लोगों में से 9 के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया है.

जानकारी के अनुसार एक इनोवा कार में सवार दस पर्यटक सुबह 5:45 के आसपास रामनगर स्थित रिसॉर्ट लौट रहे थे. तभी भारी बारिश के चलते ढेला नदी के रास्ते में कार तेज बहाव की चपेट में आई. रामनगर के कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि चार पर्यटकों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि पांच अन्य अभी कार में ही फंसे हैं.

उन्होंने बताया कि कार सवार 22 वर्षीय महिला नाजिया को सुरक्षित जिंदा बाहर निकाल लिया गया है. उसे रामनगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि अन्य शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं.

 

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img