अवैध कोयला खदान में हादसा : चोरी करने गए दो बालकों की खदान धसने से मौत

0
184
Accident in illegal coal mine: Two boys who went to steal died due to mine collapse

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कोयला चोरी करने गए दो बालकों की खदान धसने से मौत हो गई है। यह घटना उदयपुर के ग्राम सानिबर्रा सुखरी भंडार जंगल स्थित कोयला खदान की है।

इसे भी पढ़ें :-कोरबा : दीवारों पर नारा लेखन कर ग्रामीण मतदाताओं को किया जागरूक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो नाबालिग बालक कोयला निकालने के लिए सुखरी भंडार से लगे जंगल के बांदा डोडा में अवैध कोयला खदान गए थे। सुबह जब दोनों नाबालिग कोयला निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक खदान धंस गई और दोनों बच्चे दब गए। इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी गांव में हुई तो भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें :-राजनांदगांव : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी

स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर उदयपुर पुलिस पहुंची और मलबा हटाकर दोनों दबे बालकों को निकाला गया। मलबा हटाते तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक बालक बुधलाल और तिरंगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here