नोएडा : नोएडा में बुधवार को एक चलती कार में भीषण आग लग गई। मामला सेक्टर 15A के फेज-1 के थाना क्षेत्र का है, जहां एक XUV-500 में शॉर्ट सर्किट के बाद पहले ब्लास्ट हुआ, फिर देखते ही देखते पूरी कार लपटों में घिर गई। हालांकि, इसमें सवार तीन लोग उससे कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
वहीँ इस हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार ड्राइव कर रहे वंशज गोयल पहले ही बाहर निकल गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना में घायल दोनों महिलाओं समेत तीनों लोग एक ही परिवार के हैं।
Monkeypox : दिल्ली में तीन और मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हुई
दिल्ली में रहने वाले वंशज गोयल अपने परिवार के साथ फ्लैट देखने नोएडा के सेक्टर-41 जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर-15A के पास पहुंचे, अचानक डेश बोर्ड से धुआं निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते, डेश बोर्ड में आग लग गई।
हादसे के बाद सड़क पर करीब 4 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जिस समय कार जल रही थी, उस समय एक तरफ की लेन रोक दी गई, जिससे दूसरे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।