CG-तेलंगाना बॉर्डर पर हादसा : कैंप का सामान लेकर जा रहा CRPF का ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आया…जलकर खाक

Must Read

CG-तेलंगाना बॉर्डर पर हादसा : छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर भद्रादि कोत्तागुड़म जिले में CRPF का एक ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिसके बाद चंद मिनटों में ही ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। ट्रक में CRPF कैंप का सामान था, जो पूरी तरह से जल गया है। हादसा शनिवार की रात में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में 50 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई। मामला चेरला थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जानकारी के मुताबिक, CRPF का ट्रक जिले के ही एक कैंप में सामान छोड़ने जा रहा था। इसी बीच चेरला थाना क्षेत्र के तिप्पापुरम और चेलीमेला के बीच ट्रक सड़क के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार को छू दिया। तार बेहद नीचे था। जिससे ट्रक में तुरंत आग लग गई। समय रहते ट्रक चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन, ट्रक पूरी तरह से धू-धू कर जलने लगा। बीच सड़क पर हादसा होने की वजह से तिप्पापुरम-चेलीमेला मार्ग कुछ घंटे के लिए बंद हो गया था।

CG-तेलंगाना बॉर्डर पर हादसा : 50 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान

हादसे की जानकारी पुलिस और CRPF के अधिकारियों को दी गई। मौके पर अफसर और जवान पहुंचे। जिन्होंने आग बुझाने के लिए दमकल वाहन बुलाया। दमकल की मदद से कुछ घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद इस सड़क से लोगों की आवाजाही एक बार फिर से शुरू हो गई। CRPF के अधिकारियों का कहना है कि हादसे में करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें : West Bengal : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गिरफ्तार, जेपी नड्डा ने की निंदा, ममता सरकार पर साधा निशाना

 

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles