Accident : यूपी के कानपुर में मुंडन संस्कार के लिए विंध्याचल जा रहे श्रद्धालुओं से भरे लोडर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा जिले के अहिरवां फ्लाईओवर पर हुआ है।
दरअसल कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित अहिरवां फ्लाईओवर पर सुबह करीब चार बजे तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो जबकि 10 लोग घायल हो गए। सभी 15 लोग कानपुर से विंध्याचल मुंडन संस्कार कराने जा रहे थे। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। घायलों को पास ही स्थित कांशीराम अस्पताल भेजा गया है।