नई दिल्ली : दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले की हालत अब पहले से बेहतर है। यह बात पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के प्रशासन द्वारा जारी किए गए बयान में कही गई है। डॉक्टर्स ने अभिनेता के हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि विक्रम गोखले की सेहत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने यह तक कहा कि यदि उनकी तबीयत इसी तरह ठीक होते गई तो आने वाले 48 घंटों में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से भी हटाया जा सकता है। याद दिला दें अभिनेता बीते 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।
सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोप पत्र दाखिल किया…
राहत वाली बात यह है कि कोमा में जाने के बाद अब अभिनेता अपने शरीर के अंगों को हिला रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के बातचीत करते वक्त विक्रम गोखले के मैनेजर शिरीष यद्गीकर ने बताया कि “अभिनेता अपनी आंखें खोल रहे हैं, अपने अंगों को हिला रहे हैं। उनका ब्लड प्रेशर और हार्ट भी स्थिर है।
बता दें कि बुधवार को अभिनेता के निधन की खबर जंगल में आग की तरह वायरल हो गई थी। लेकिन, अभिनेता की पत्नी व्रुषाली गोखले ने गुरुवार सुबह बताया था कि वह कोमा में हैं और उनके शरीर के कुछ अंग अब काम नहीं कर रहे हैं। व्रुषाली ने बताया था कि “वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। हम जब उन्हें छू रहे हैं, तब भी उनका शरीर कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था तब उनकी सेहत में थोड़ा सुधार आया था, लेकिन तबीयत फिर खराब होने लगी। उन्हें दिल और किडनी जैसी कई समस्याएं हैं। फिलहाल, उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।”
Chhattisgarh: हाथियों के झुंड ने दो मकानों को तोड़ कर 2 मवेशियों को मार डाला…
विक्रम को आखिरी बार शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी के साथ फिल्म ‘निकम्मा’ में देखा गया था। यह फिल्म इसी साल जून में सिनेमाघरों में आई थी। उन्होंने 26 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘परवाना’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की। 40 से अधिक वर्षों के करियर में, विक्रम गोखले ने विभिन्न मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा, जिनमें 1990 में आई अमिताभ बच्चन अभिनीत अग्निपथ और 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर हम दिल दे चुके सनम का नाम शामिल है।