संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता के लिए जिले से आदित्य पोर्ते का चयन किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि गौरेला विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा में अध्ययनरत कक्षा 8वीं के छात्र आदित्य पोर्ते ने प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कहानी कहने (स्टोरीटेलिंग) विधा अंग्रेजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अब वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके साथ ही इसी विद्यालय के कक्षा 8वीं के छात्र हिमांशु मार्को ने क्लासिकल विधा सोलो सॉन्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए छात्रों के चुने जाने पर सहायक आयुक्त ललित शुक्ला एवं विद्यालय के प्राचार्य आईपी श्रीवास्तव सहित शाला के समस्त स्टाफ ने दोनो विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।