Afghanistan : ब्लास्ट में मारा गया पाकिस्तान तालिबान का संस्थापक उमर खालिद खुरासानी

0
230
Afghanistan : ब्लास्ट में मारा गया पाकिस्तान तालिबान का संस्थापक उमर खालिद खुरासानी

नई दिल्ली : पाकिस्तान तालिबान का कमांडर और संस्थापक उमर खालिद खुरासानी अफगानिस्तान (Afghanistan) के पक्तिका प्रांत में धमाके में मारा गया। उमर खालिद के साथ टीटीपी के दो अन्‍य कमांडर भी मारे गए हैं। उमर खालिद 3 बार ड्रोन हमले में बाल-बाल बचा है। इससे पहले 7 बार उसके मरने की खबर आ चुकी है। उस पर 30 लाख डॉलर (23.85 करोड़ रुपए) का इनाम भी था।

खोरासानी को अब्दुल वली के नाम से भी जाना जाता है। हमले में मारे गए दोनों सीनियर कमांडरों का नाम मुफ्ती हसन और हाफिज दौलत है। बताया जा रहा है कि तीनों कमांडर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बर्मल इलाके में एक वाहन में सफर कर रहे थे। तभी उनकी गाड़ी एक लैंडमाइन से टकरा गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here