500 साल की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्रीरामचंद्र जी का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है – विजय शर्मा

0
182
500 साल की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्रीरामचंद्र जी का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है - विजय शर्मा

बस्तर : बस्तर की लोकसभा सीट के लिए आयोजित नामांकन दाखिला रैली को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमने चूक कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए एक कमल बस्तर से जाना चाहिए था, वह नहीं जा पाया था।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने छत्तीसगढ़ और विशेषकर बस्तर की चिंता की। मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, जयपुर में बम फूटा करते थे। देश में 2014 के बाद कोई बम नहीं फूटा है।

आज पूरे भारत में आंतरिक सुरक्षा है। जम्मू-कश्मीर से 370 की धारा हटा दी गई है। ऐसे कई बड़े-बड़े काम हुए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में शांति आई है। अयोध्या में 500 साल की प्रतीक्षा के बाद भारतीय जनचेतना के प्रतीक भगवान श्रीरामचंद्र जी का भव्य मंदिर बना है। आज उनके दर्शन के लिए दुनियाभर से लोग आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here