Agra News : उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार आगरा में नेशनल हाइवे पर उस समय एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब दो ट्रकों की टक्कर के बीच सवारियों से भरा टैंपों फंस गया. जिसके चलते इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे की चपेट में आए एक एक्टिवा सवार भी घायल हुआ है.
इसे भी पढ़ें:-एग्जिट पोल की रिपोर्ट कांग्रेस की मजबूत सरकार नही चला मोदी शाह का जुमला : धनंजय सिंह ठाकुर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सूचना मिली कि नेशनल हाईवे जो मथुरा की तरफ जाता है, इसमें गुरुद्वारा गुरुकाताल के सामने एक कंटेनर की ऑटो से भिड़ंत हुई है और उसमें कुछ लोगों के मृत होने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही तत्काल थाना पुलिस, एसीपी और वह मौके पर पहुंचे. जहां आमजन और पुलिस अधिकारियों के सहयोग से रेस्क्यू किया गया.
इसे भी पढ़ें:-BIG NEWS: सरकार ने ई-कॉमर्स मंच पर ‘डार्क पैटर्न’ पर प्रतिबंध लगाया, दिशानिर्देश अधिसूचित
पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे में घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. अभी तक हादसे में पांच लोगों की मृत्यु होने की जानकारी है. जिसमें दो महिलाओं समेत दो पुरुष और एक किशोर शामिल हैं. मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक यहां पर नॉर्मल है.