Raipur: एम्‍स ओरियाना फेस्‍ट का आगाज, फेमस सिंगर मोहित चौहान, अभिनेत्री शर्ली सेतिया करेंगे परफार्म…

0
389

रायपुर: आल इंडिया इंस्‍टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का ओरियाना फेस्‍ट का आज से आगाज हो गया है। इस फेस्‍ट में मशहूर बालीवुड गायक मोहित चौहान के साथ फेमस सिंगर और अभिनेत्री शर्ली सेतिया परफार्म करते नजर आएंगे। इसके अलावा रशियन डीजे जूलिया ब्लिस की डीजे पर स्‍टूडेंट्स थिरकते नजर आएंगे। ओरियाना फेस्‍ट 31 अक्‍टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक चलेगा। जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।

इधर, राज्‍यपाल अनुसुईया उइके ने आज चार दिवसीय ओरियाना फेस्‍ट 2022 की शुरुआत की। इस मौके पर राज्यपाल ने एम्स प्रबंधन और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ओरियाना का अर्थ ‘सूर्याेदय’ है और विद्यार्थियों की उपस्थिति से वास्तव में यह परिसर सूर्याेदय की लालिमा, शीतलता, और ऊर्जा का आभास करा रहा है।

उन्होंने विश्वास जताया कि कि युवाओं की यही ऊर्जा भविष्य के भारत को आकार देगी और विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने का हमारा संकल्प पूरा होगा। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि चिकित्सक के रूप में आपके भावी जीवन में कई ऐसे मौके आएंगे, जब आपके प्रयासों से किसी की जान बचेगी या उनकी शारीरिक परेशानी दूर होगी, तभी वास्तव में आपको आत्मसंतुष्टि मिलेगी और इस पेशे के महत्व को समझ पाएंगे। उन्होंने आमजनों को सस्ता, सुगम और बेहतर इलाज कैसे मिले, इस दिशा में प्रयास करने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here