रायपुर उत्तर विधानसभा से अजीत कुकरेजा ने की दावेदारी…

0
165

रायपुर: उत्तर विधानसभा से नगर निगम के दो बार के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य युवा नेता अजीत कुकरेजा ने आज मंगलवार के दिन जिला कांग्रेस कमेटी गांधी मैदान में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ब्लाक अध्यक्ष अरूण जंघेल को अपना आवेदन फार्म देकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

आज सावन सोमवार के शुभ अवसर पर सबसे पहले पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने तेलीबांधा शिव मंदिर में भगवान शिव को अपना आवेदन फार्म अर्पित कर , आकाशवाणी स्थित मां काली माता मंदिर में माता रानी को आवेदन फार्म अर्पित किया।

अजीत कुकरेजा कहते हैं कि मैं लगातार 2 बार का पार्षद और महापौर परिषद का सदस्य हूं।

रायपुर उत्तर में अजीत कुकरेजा लम्बे समय से सक्रिय हैं, इनकी छवि साफ सुथरी और निगम में एक तेज तर्रार नेता कि है। अजीत कुकरेजा सिंधी समाज से आने वाले युवा नेता भी है। जातिगत समीकरण को भी देखें तो रायपुर उत्तर में तीस हजार के करीब सिंधी मतदाता आते हैं।

युवा मतदाताओं कि बात करें तो श्री कुकरेजा युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय है। और लगातार रायपुर उत्तर में इनके समर्थन में युवा अपनी आवाज बुलंद करते हैं!

पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य अजीत कुकरेजा जी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद कुकरेजा जी, सिख समाज एवं भाई शहीद तारु सिंह फाउंडेशन के त्रिलोक सिंह जी, प्रभजोत सिंह लाड़ी, सिमरन सिंह, बलदेव सिंग, तेलीबांधा सिंधी पंचायत के अध्यक्ष बसंत कुकरेजा, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजा जेठानी जी, गोवर्धन खेमानी जी, संतोष गवई जी, सागर दुलानी जी, अजय प्रेमचंदानी, अमर पर्चानी जी, सोमा ठाकुर जी, हीरा नागर्ची,सुजीत सिंह,बबलु साहू,युवराज मरकाम, उत्कल गाड़ा समाज के बँटी निहाल, राजेंद्र प्रधान, शत्रुगण बाघ, आनंद नायक आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here