spot_img
Homeबड़ी खबरअक्षय कुमार हुए डीपफेक का शिकार, शाहिद कपूर समेत इन स्टार्स ने...

अक्षय कुमार हुए डीपफेक का शिकार, शाहिद कपूर समेत इन स्टार्स ने किया रिएक्ट…

रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के बाद अब अक्षय कुमार डीपफेक स्कैंडल का शिकार हो गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे किसी गेमिंग ऐप को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं.

हालांकि ई-टाईम्स में छपी एक खबर के मुताबिक खिलाड़ी एक्टर ने ऐसे किसी भी प्रमोशन का हिस्सा होने से इनकार कर दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने अपनी पहचान का गलत इस्तेमाल करने के लिए वीडियो क्रिएटर्स और जिम्मेदार सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि वायरल वीडियो अक्षय कुमार का एक एआई जनरेटेड वीडियो है जिसमें वे लोगों से गेमिंग एप्लिकेशन को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.

क्या है अक्षय कुमार का डीपफेक वीडियो?
एआई-जनरेटेड वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं, ‘क्या आप भी खेलना पसंद करते हैं? मैं आपको इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने और एविएटर गेम आजमाने की सलाह देता हूं. यह दुनिया भर में पॉपुलर स्लॉट है जिसे हर कोई खेलता है. हम कैसीनो के खिलाफ नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं.’

भूमि पेडनेकर ने जताई चिंता
अक्षय कुमार की डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद कई स्टार्स ने एआई को लेकर बात की है. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा- ‘यह न सिर्फ किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन है, बल्कि खास तौर पर एक महिला के बुनियादी अधिकारों और सुरक्षा का भी उल्लंघन है. मैं सोच भी नहीं कर सकती कि पब्लिकली आपकी इमैजिनरी का ऐसा गलत इस्तेमाल देखकर कैसा महसूस होगा.’

शाहिद कपूर ने भी किया रिएक्ट
‘भक्षक’ एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘यह एक ऐसा उल्लंघन है कि जो कोई भी इस एक्सपीरियंस से गुजरा है, उसके लिए मेरा दिल संवेदना जाहिर करता है और मैं उम्मीद करती हूं कि इसका एक हल होगा जो मुश्किल और मजबूत होगा और तुरंत लागू किया जाएगा. इसके अलावा शाहिद कपूर ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा- ‘इंसान खुद प्रॉब्लम है. उन्होंने दुनिया के साथ ऐसा किया है. हम सारा दोष एआई पर मढ़ रहे हैं.’

हम हकीकत में न जीने के आदी हैं…’
शाहिद कपूर ने आगे कहा, ‘हम हकीकत में न जीने के आदी हैं. हम सोशल मीडिया पर कुछ और ही दिखाते रहते हैं जो हकीकत नहीं है और हम सोशल मीडिया पर जो देखते हैं उससे हकीकत की तुलना करते रहते हैं और फिर इंसान को डिप्रेशन में ले जाते हैं. यह सच है. हम एक अल्टरनेट रिएलिटी की तलाश में हैं. एआई यही है और यह एक रिश्ते जितना ही मौलिक है.’

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर की बात
शाहिद कपूर ने कहा कि इंसान के बनाए हुए और भगवान के बनाए हुए में अंतर है. यही इस फिल्म (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया) में भी बारीकी से दिखाया गया है. बता दें कि शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ एआई बेस्ड रोबोट बेस्ड फिल्म है जो 9 फरवरी, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

ये स्टार्स हो चुके हैं डीपफेक का शिकार
बता दें कि इससे पहले रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी इस स्कैंडल का शिकार हो गई थीं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img