देश के इन राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ से भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद

Must Read

नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड बढ़ती जा रही है वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ बना हुआ है। जिसके चलते आज, 9 दिसंबर को तमिलनाडु के समुद्र के किनारे वाले जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

जी-20 समूह की बैठक अगले साल छत्तीसगढ़ में होगी

इस तूफान के 9 दिसंबर को चेन्नई तट से टकराने की आशंका है। इससे तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में यह तूफान विकराल रूप ले सकता है। भारी बारिश और चक्रवात के अलर्ट को देखते हुए आज चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

रेप के दोषी की मौत : 20 साल कैद की सजा सुनते ही आया हार्ट अटैक…परिजनों ने की न्यायिक जांच की मांग

मौसम विभाग की मानें तो इस बारिश का असर दो दिनों तक दिखाई देगा। 9 और 10 दिसंबर के बीच तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के अधिकतर स्थानों और रायलसीमा में हल्की से मध्यम वर्षा तथा छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

 

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles