अम्बिकापुर: प्रभावितों को मुआवजा राशि अविलंब वितरण करें- कलेक्टर

Must Read

अम्बिकापुर, 7 फरवरी 2023 : कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा अधिगृहित भूमि प्रभावितों के मुआवजा वितरण की समीक्षा करते हुए राशि उपलब्ध होने के तत्काल बाद प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण प्रभावितों को मुआवजा राशि के लिए भटकना नहीं पड़ना चाहिए। एसडीएम तहसीलदार व कार्यपालन अभियंता आपसी समन्वय कर राशि का वितरण कराएं। मुआवजा राशि का आकलन कर आवश्यकता के अनुसार विभागों को मांग पत्र प्रेषित करें। इसी प्रकार राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत मुआवजा राशि वितरण के लिए हितग्राही के बैंक खाते में सीधे डीबीटी करने कहा।

यह भी पढ़ें :-भेंट-मुलाकात : नारा निवासी अनमोल सहायता समूह से जुड़ी चमेली बांधे ने मुख्यमंत्री को गौठान की सब्जियां भेंट की

उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा के बाहर के आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने तथा जो समय-सीमा के अंदर है उन्हें भी तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व न्यायालयों में ई-कोर्ट के माध्यम से आदेश पारित करें। 15 फरवरी तक पूर्व के सभी प्रकरणों का ई-कोर्ट में पंजीयन करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को प्रमाण-पत्र देना होगा कि उनके कोर्ट के 15 फरवरी तक सभी प्रकरणों का ऑनलाइन पंजीयन कर लिया गया है।

उन्होंने राजस्व प्रकरणों के तेजी से निराकरण के लिए तेजी से निराकरण हेतु मिशन मोड़ में कार्य करने के निर्देश दिए। लोक सेवा केंद्र एवं ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के बड़ी संख्या में वापसी के संबंध में विकासखण्डवार तथा विभागवार आवेदनों की जांच कर आवेदनों को पूर्ण कराने के बाद आवेदन करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि 12 फरवरी तक मंच सज्जा के साथ सभी स्टॉलों की तैयारी हो जाना चाहिए। सभी चौकों में साइनेज लगवायें तथा कमलेश्वरपुर चौक में पार्किंग व प्रवेश संबंधित नक्शा का होर्डिग्स लगवाएं ताकि आगंतुकों को गंतव्य की सूचना आसानी से मिल सके।

इसके साथ ही सभी वाहन पार्किंग स्थल में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था तथा महोत्सव स्थल पर चलित शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। लोकार्पण, शिलान्यास, सामग्री वितरण, हितग्राही संख्या, कलाकारों को लाने-ले जाने ठहरने की व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, प्रवेश पत्र वितरण आदि समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, वन मंडलाधिकारी पंकज कमल सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles